फसल नुकसान से आक्रोशित कृषकों ने नगर पालिका व थाना पंडरिया में सौंपा ज्ञापन

पंडरिया । पंडरिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दर्जनों ग्राम आते है जिसमें हजारों की संख्या में किसान परम्परागत खरीफ के सीजन में खरीफ् रबी के सीजन में रबी फसल की खेती करते है जिसमें अपने फसल की अच्छी पैदावर को लेकर अनेकों प्रकार का जतन देखरेख व किट नाशकों का प्रयोग एवं प्रमाणित बीजों को ऊँचे दाम में खरीदते है ताकि कृषक अपनी आय में वृद्धि कर सके। उल्लेखनीय है कि वर्तमान भारत सरकार भी किसानो के आय को दुगनी करने निरंतर प्रयासरत है मगर पंडरिया थाना अन्तर्गत नवापारा , धुतपुर, सारूपारा, तेंदूवाडीह, सेम्हरकापा ग्राम के कृषकगण आवारा मवेशियों से परेशान है कृषकों का कहना है कि पशु पालक अपने पशुओ को मध्य रात्रि में छोड़ देते है जिससे ये पशु फसलों को नुकसान पहुँचाते है इन पशुओ में गाय, बैल, बछड़ा, बछीया लगभग 30 से 40 की संख्या में है उक्त् ग्राम के कृषकगण फसलों के नुकसान से आक्रोशित अपने समस्याओं को लेकर पंडरिया थाना व नगर पालिका पंडरिया में ज्ञापन सौंपे ।



