दावा आपत्ति 25 जुलाई तक आमंत्रितगौरेला
पेंड्रा मरवाही, 22 जुलाई 2025
पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के तहत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय लाटा में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम का अवलोकन कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास गौरेला पेण्ड्रा मरवाही एवं कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही के सूचना पटल पर कार्यालयीन समय में किया जा सकता है।
प्राप्त अंकों के संबंध में कोई आपत्ति हो तो 25 जुलाई शुक्रवार तक कार्यालयीन समय पर कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जीपीएम में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के माध्यम से दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति स्वीकार नहीं किया जाएगा।
प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण 30 जुलाई को किया जाएगा। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि इस योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए जिले में निर्धारित सीट के अनुसार कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 30 मार्च को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय लाटा विकासखण्ड पेण्ड्रा वर्तमान में संचालित 250 सीटर प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास टीकरकला गौरेला में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक प्राक्चयन परीक्षा आयोजित किया गया था।