घरघोड़ा। डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रविवार को बगमुड़ा तालाब में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के संयोजक डॉ. रविंद्र चौबे के संरक्षण, जिला संगठक श्री भोजराम पटेल के मार्गदर्शन एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जगदीश तिर्की, रासेयो अधिकारी श्री एस.एल. साहू के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सुरेंद्र चौधरी के आह्वान पर संपन्न हुआ।


विदित हो कि बगमुड़ा तालाब नगर का प्रमुख निस्तारी तालाब है, लेकिन लंबे समय से जलकुंभी की अत्यधिक वृद्धि से इसकी स्वच्छता प्रभावित हो रही थी। तालाब का उपयोग स्नान व अन्य कार्यों के लिए करने वाले नागरिकों की समस्या को देखते हुए महाविद्यालय एनएसएस इकाई ने सेवा भाव से इस जिम्मेदारी को उठाया और लगभग 20 ट्रैक्टर जलकुंभी निकालकर तालाब को स्वच्छ बनाया।

स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय के कर्मचारी गण—श्री दीपक ठाकुर (एनएसएस सहायक), अजय मिश्रा (आइक्यूएसी), राम प्यारे सूर्यवंशी (स्वीप प्रभारी), श्रीमती चंद्रकांति साहू, सुश्री मोनिका लकड़ा (महिला प्रकोष्ठ), श्री मोहित सिंह सिदार, पद्मिनी भोय, तारा गुप्ता, दुर्गेश स्वर्णकार, रजनी सिदार, नैना टोप्पो सहित सभी स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई।
छात्र-छात्राओं में बोधराम चौहान, राहुल बैरागी, शिवराज, तृप्ति राठिया, चंद्रभानु, शंकर, सुनीता, रूपेश, राधिका, छाया, अनुकंचन एवं भजमती ने सराहनीय योगदान दिया।
वहीं महाविद्यालय समिति अध्यक्ष अरुण कुमार पंडा, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष अमित त्रिपाठी, पार्षद श्याम भोजवानी, अनिल लकड़ा एवं समिति सदस्य विजय डनसेना भी छात्रों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे और स्वच्छता कार्य में सहयोग दिया।इस पुनीत कार्य के लिए नगरवासियों ने एनएसएस इकाई व महाविद्यालय परिवार की प्रशंसा की और इसे समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण बताया।