
जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने नियुक्त किया रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारीधमतरी, 10 दिसम्बर 2024कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन सुश्री नम्रता गांधी ने जिले में नगरीय निकायों और त्रि स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के लिए रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी पदाभिहित किया है। उन्होंने जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के लिए सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव को रिटर्निंग और अधीक्षक भू अभिलेख श्री मधुकर सिरमौर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। इसी तरह पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य के लिए संबंधित तहसीलदारों को रिटर्निंग अधिकारी पंचायत और सीईओ जनपद पंचायतों को सहायक रिटर्निंग अधिकारी पंचायत नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 की कंडिका 36 के अनुसार कतिपय मामले में नामंजूर किए गए पंच एवं सरपंच के नाम निर्देशन पत्रों का पुनरीक्षण किए जाने विकासखण्ड के अनुविभागीय अधिकारी एवं जनपद सदस्य के नाम निर्देशन का पुनरीक्षण के लिए कलेक्टर पुनरीक्षण अधिकारी होंगे। इसी तरह जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री गांधी ने छत्तीसगढ़ नगरपालिका निर्वाचन 1984 के नियम 14 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों के तहत नगरीय निकायों के निर्वाचन कार्य हेतु रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने नगरनिगम धमतरी के लिए अपर कलेक्टर श्री जी.आर मरकाम को रिटर्निंग और सुश्री अपर कलेक्टर सुश्री प्रिया गोयल, डिप्टी कलेक्टर श्री बीएस मरकाम एवं अधीक्षक भू अभिलेख सुश्री ख्याति कंवर को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने नगर पंचायत नगरी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी डॉ.विभोर अग्रवाल को रिटर्निंग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरी श्री अशोक चौहान को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगर पंचायत मगरलोड के लिए अपर कलेक्टर श्री रामकुमार कृपाल को रिटर्निंग, नायब तहसीलदार करेली बड़ी श्री चित्रसेन साहू को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगर पंचायत आमदी के लिए अनुविभागीय अधिकारी धमतरी श्री पवन कुमार प्रेमी को रिटर्निंग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत आमदी श्री भूपेश दीवान को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगर पंचायत भखारा के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री वेरनदत्ता एक्का को रिटर्रिंग अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत भखारा श्री संतोष विश्वकर्मा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा नगर पंचायत कुरूद के लिए अनुविभागीय अधिकारी कुरूद श्री डी.डी.मंडावी को रिटर्निंग तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पंचायत कुरूद श्री महेन्द्र राज गुप्ता को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।
