
टुंडरी। शासन द्वारा संचालित समर्थन मूल्य पर धान खरीदी व्यवस्था के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र टुंडरी में सहकारिता विस्तार अधिकारी डी.के. भारद्वाज ने विस्तृत निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र पर मौजूद समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा किसानों से सीधे संवाद कर खरीदी प्रक्रिया की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त की।निरीक्षण के समय किसानों ने सहकारिता विस्तार अधिकारी को बताया कि धान खरीदी केंद्र में बारदाना (बोरी) की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित की जा रही है, जिससे धान बिक्री में किसी प्रकार की बाधा नहीं आ रही है।

किसानों ने यह भी बताया कि केंद्र परिसर में पीने के स्वच्छ पानी की समुचित व्यवस्था की गई है ।किसानों ने यह भी संतोष व्यक्त किया कि धान की तौल पूरी पारदर्शिता एवं सही मापदंडों के अनुसार की जा रही है तथा किसी प्रकार की कटौती या अनियमितता नहीं हो रही है।
तौल पर्ची एवं रसीद समय पर प्रदान की जा रही है, जिससे किसानों में विश्वास बना हुआ है।सहकारिता विस्तार अधिकारी डी.के. भारद्वाज ने धान तौल, बारदाना वितरण, पंजीयन एवं भुगतान संबंधी प्रक्रिया की जानकारी ली तथा केंद्र प्रभारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि धान खरीदी कार्य में पारदर्शिता, समयबद्धता एवं किसानों की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है । निरीक्षण
के दौरान अधिकारियों ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर किसान सीधे संबंधित अधिकारियों को अवगत कराएं, ताकि तत्काल समाधान किया जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसानों के हितों से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा
