दिलाया जल्द निराकरण करने का भरोसा
नारायणपुर, 28 जुलाई 2025
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगों से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
आज जनदर्शन में मंजुलता मेढ़िया दीनदयाल कालोनी नारायणपुर द्वारा मानसिक प्रताड़ित करने के संबंध में, अमरबती यादव प्राथमिक शाला नयापारा मेरी दिव्यांगता के कारण स्थानांतरण यथावत रखने, समस्त स्वास्थ्य मितान जिला नारायणपुर द्वारा स्वास्थ्य मितान पद को पुनः टीपीए या
कलेक्टर दर में रखने, अजय ग्राम चांदागांव द्वारा जमीन विवाद एंव अवैध कब्जा, समस्त ग्रामवासी ग्राम भरण्डा स्कुलपारा द्वारा बिजली एवं पेयजल की समस्या हेतु, भूपेश देवांगन द्वारा पानी निकासी हेतु एनएच 130डी में पुलिया निर्माण, समस्त जिलेवासी नारायणपुर द्वारा संविदा नर्सिंग स्टॉफ भर्ती, कौशिल्या ज्ञान ज्योति प्राथमिक शाला चेचनपारा बिंजली द्वारा अतिशेष शिक्षक के रूप में जिला मुख्यालय के पास पोस्टिंग देने, मोहम्मद फिरोज बंगलापारा द्वारा शिक्षक नियुक्ति हेतु, मनीराम सरपंच ग्राम पंचायत सुलेंगा धौड़ाई द्वारा निर्माण कार्याे की स्वीकृति प्रदाय करने, मिनी स्टेडीयम की स्वीकृति प्रदाय करने एवं निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदाय करने, शारदा सलाम नयापारा द्वारा भृत्य पद पर नियमित करने, रमशे एवं उपसरपंच ग्राम पंचायत खड़कागांव ब द्वारा समस्या के समाधान हेतु
उचित निराकरण करने, समस्त कर्मचारी जिला निवार्चन नारायणपुर द्वारा सेवा अभिलेख अद्यतन न होने के संबंध में, रेखा जयसवाल प्राथमिक शाला माहका द्वारा स्थानांतरण स्थगित करने या संकुल के ही अन्य स्कूल में पदस्थ करने, सोनाधर कोर्राम सरपंच ग्राम पंचायत कन्हारगांव द्वारा सी.सी. सड़क प्रदाय, समस्त किसान ग्राम गोर्रा द्वारा पुराना चेक डेम में गेट लगाने हेतु, समस्त ग्रामवासी ग्राम गोर्रा द्वारा आंगनबाड़ी भवन को बनवाने हेतु, शंकर दास बघेल ग्राम मड़मनार द्वारा पुलिस थाना झाराघाटी अंतर्गत ग्राम पंचायत महिमागवाड़ी के ग्राम मड़मनार स्थित हमारे पैतृक खेत में बोए हुए धान में डीआरजी पुलिस कर्मचारि लक्ष्मीदास बघेल और उसका भाई गन्नूदास बघेल द्वारा जबरन ट्रेक्टर चलवाकर पूरा खेत का फसल नष्ट करने, सरपंच ग्राम पंचायत कुढ़ारगांव द्वारा ग्राम के प्राथमिक शाला कुढ़ारगांव में शिक्षक की उपलब्ध कराने हेतु,
निशा उइके प्राथमिक शाला पालकी द्वारा मेरी तबीयत खराब सिकलिन हृदय का ऑपरेशन होने के कारण स्थानांतरण यथावत रखने, समस्त दीनदयाल कॉलोनीवासी द्वारा छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा दीनदयाल कॉलोनी नारायणपुर में स्थगन आदेश जारी भूखण्ड की बिक्री पर रोक लगाने, समरबती वड्डे ग्राम मरदेल द्वारा काम दिलाने, समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत कोडोली ग्राम परलबेड़ा द्वारा बीएसएनएल नेटवर्क लगवाने एवं गली रोड बनवाने, क्रिसमी पटेल ग्राम कोडोली कंदाडी द्वारा माड़िया समाज द्वारा गांव से बाहर निकालने की धमकी, सरपंच एवं अन्य ग्राम पंचायत धौड़ाई द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन की मरम्मत तथा स्ट्रीट लाईट लगवाने, किशोर पोयाम ग्राम आदेर द्वारा सीएसआर मद या एनएमडीसी या डीएमएफ या अबुझमाड़ विकास प्राधिकरण के मद से एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने, सुखलाल करंगा ग्राम नेलवाड़ द्वारा ग्राम नेलवाड़ के दूरसंचार टावर को सुधरवाने, समस्त ग्रामवासी ग्राम छोटेसुहनार द्वारा ग्राम छोटेसुहनार एवं नेलवाड़ के ग्राम सीमांकन के संबंध में, सरपंच ग्राम पंचायत ताड़ोपाल द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला ताड़ोपाल हेतु
नवीन भवन स्वीकृति करने, सचिव ग्राम पंचायत बावड़ी द्वारा ग्राम पंचायत बावड़ी से ग्राम पंचायत करमरी स्थानांतरित नहीं करने, लच्छिन्दर पात्र एवं अन्य नक्सल पीड़ित नारायणपुर द्वारा हम नक्सल पीड़ित परिवारो को शासन द्वारा प्रदाय किये जाने वाले योजनाओं का लाभ प्रदाय करने एवं पर्व सरपंच ग्राम पंचायत धनोरा द्वारा निर्माण कार्यों की राशि लेने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।