, रायपुर, छत्तीसगढ़ | संवाददाता:बहुजन समाज पार्टी (बसपा) छत्तीसगढ़ ने भारत माला परियोजना के तहत छत्तीसगढ़ में हुए कथित भूमि अधिग्रहण और मुआवजा वितरण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए महामहिम राज्यपाल से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। बसपा के रायपुर जिलाध्यक्ष एडवोकेट संतोष मारकंडे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस योजना के अंतर्गत भोले-भाले किसानों की जमीन अधिग्रहित कर मुआवजा राशि में गंभीर अनियमितताएं की गई हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह फर्जीवाड़ा स्थानीय प्रशासन और तत्कालीन भाजपा सरकार के नेताओं की मिलीभगत से किया गया है। एड. मारकंडे ने कहा, “जब भी राज्य में भाजपा की सरकार आती है, घोटाले होना आम बात हो जाती है। भाजपा सरकारें भ्रष्टाचार में लिप्त रहती हैं, चाहे वो केंद्र में हो या राज्य में।
”बसपा ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष और गहन जांच के लिए महामहिम राज्यपाल से अपील की है कि एक स्वतंत्र और उच्च स्तरीय जांच समिति गठित कर इस प्रकरण की जांच कराई जाए ताकि किसानों को न्याय मिल सके और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई हो।