घरघोड़ा। तहसील अधिवक्ता संघ घरघोड़ा के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश गुप्ता की सुपुत्री अधिवक्ता कीर्ति गुप्ता ने बिलासपुर स्थित डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय से एलएलबी में स्वर्ण पदक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।


कीर्ति गुप्ता को यह स्वर्ण पदक छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका एवं केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के करकमलों से प्राप्त हुआ। उनकी इस उपलब्धि पर घरघोड़ा अधिवक्ता संघ के सदस्यों सहित पूरे तमनार ब्लॉक में खुशी की लहर है।
वर्तमान में कीर्ति गुप्ता घरघोड़ा न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस कर रही हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता कैलाश गुप्ता, गुरुजनों एवं परिजनों को देते हुए कहा कि —
“पिताजी की प्रेरणा और गुरुजनों के मार्गदर्शन से ही मैं इस मुकाम तक पहुंची हूं। भविष्य में मेरा उद्देश्य समाज के हर व्यक्ति को न्याय दिलाने में पूरी निष्ठा से कार्य करना है।”
कीर्ति गुप्ता के परिवार में बड़ी बहन डेंटिस्ट हैं, जबकि एक भाई वकालत की पढ़ाई कर रहा है और दूसरा भाई व्यवसाय से जुड़ा है।
कीर्ति की इस सफलता पर अधिवक्ता संघ घरघोड़ा के सभी सदस्यों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
