सारंगढ़ से लैलूंगा शादी कार्यक्रम में जा रहे एक परिवार के लिए शनिवार का दिन बेहद दर्दनाक साबित हुआ। ग्राम देउरमाल के पास तेज़ रफ़्तार हाइवा ने रांग साइड से आकर जोरदार टक्कर मारी, जिससे 60 वर्षीय सुखराम महिलाने की मौत हो गई।
मृतक ग्राम डुमरडीह, सारंगढ़ का निवासी था और वह अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था।मिली जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब हाइवा ड्राइवर ने शराब के नशे में होकर वाहन चलाया था।
हादसे की सूचना मिलते ही छाल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
यह घटना इलाके में चिंता का विषय बन गई है और लोगों ने तेज़ रफ़्तार और शराब पीकर गाड़ी चलाने की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई है।