
रायगढ़, 17 अगस्त 2025।घरघोड़ा थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर चोर और चोरी की संपत्ति खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की पूरी संपत्ति के साथ घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया।
घटना का विवरण ग्राम कुर्मीभौना निवासी दम्बोदर बेहरा (43 वर्ष) ने घरघोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम पोरडी स्थित खेत में निर्माणाधीन शेड के लिए रखे गए 85 नग लोहे के पाइप (कीमत लगभग ₹40,000) 15-16 अगस्त की रात चोरी हो गए। मामले में अपराध क्र. 207/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
पुलिस की कार्रवाईथाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर ढोरम बाईपास रोड में घेराबंदी कर संदेही—1. प्रेमसिंह राठिया उर्फ पिंटु (26 वर्ष)2. प्रदीप यादव (23 वर्ष)को पकड़ लिया।
पूछताछ में दोनों ने चोरी कर कबाड़ी बादशाह शेख (20 वर्ष), नावापारा घरघोड़ा को महज ₹1000 में पाइप बेचने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपियों से ₹500 और ₹300 की नकदी जब्त की।
कबाड़ी बादशाह शेख को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने चोरी का सामान खरीदने की बात स्वीकार कर ली।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।जब्त सामान85 नग लोहे के पाइप (कीमत लगभग ₹40,000)बिना नंबर TVS एक्सल मोटरसाइकिल तराजू और बाट नकदी ₹800गिरफ्तार आरोपी1. प्रेमसिंह राठिया उर्फ पिंटु, पिता जागरसाय राठिया (26 वर्ष), ग्राम पोरडी2. प्रदीप यादव, पिता जगतराम यादव (23 वर्ष), ग्राम पोरडी3. बादशाह शेख, पिता पियारूल हक (20 वर्ष), मूल निवासी मुर्शिदाबाद (प.बं.), हाल-नावापारा घरघोड़ा, कबाड़ी गोदाम संचालक पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू, एएसआई रामसाजीवन वर्मा, आरक्षक प्रदीप तिगा, दिनेश सिदार और उद्यो पटेल की सराहनीय भूमिका रही।➡️ पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और थाना घरघोड़ा पुलिस की सराहना की है।–

