बिलाईगढ़ थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 5 किलोग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
यह कार्रवाई 10 दिसंबर 2025 को टूण्डरी वन विभाग बैरियर के पास वाहन चेकिंग के दौरान की गई।जानकारी के अनुसार बिलाईगढ़ की ओर से आ रही पल्सर मोटरसाइकिल (सीजी 10 बीयू 3571) पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे।
संदेह होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान विकास यादव और ज्वाला वर्मा, निवासी ग्राम गनियारी, थाना कोटा जिला बिलासपुर, के रूप में की गई।
तलाशी के दौरान आरोपियों के पास रखे पान मसाला के थैले में छिपाए काले रंग के बैग से 5 किलो गांजा बरामद किया गया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे उड़ीसा राज्य के बसना क्षेत्र के आगे से गांजा खरीदकर बेचने के लिए ले जा रहे थे।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री अंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे एवं एसडीओपी श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा की गई।
आरोपियों—विकास यादव, पिता हरिश्चंद्र यादव, उम्र 20 वर्ष ज्वाला वर्मा, पिता अरुण वर्मा, उम्र 20 वर्ष, निवासी गनियारी, थाना कोटा, जिला बिलासपुर—के विरुद्ध NDPS Act की धारा 20(बी) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
प्रकरण की कार्रवाई में उप निरीक्षक शिव कुमार धारी, सहायक उप निरीक्षक नीलकर सेठ, प्रधान आरक्षक ताराचंद रातड़े, आरक्षक दिलीप तेंदुवे, अविनाश टंडन सहित संपूर्ण थाना बिलाईगढ़ स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
