नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2024-25अध्यक्ष पद के लिए नगरपालिका बलरामपुर में 5 व रामानुजगंज 3 अभ्यर्थियों ने भरा नाम निर्देशन पत्रबलरामपुर, 29 जनवरी 2025/छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बलरामपुर रामानुजगंज जिले के नगरीय निकायों में पार्षद और अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी मंगलवार निर्धारित की गई थी। नगरीय निकाय में आम निर्वाचन के लिए उम्मीदवारों ने उत्साह के साथ निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना नामांकन प्रत्र दाखिल किया।अध्यक्ष पद के दावेदारनगरपालिका बलरामपुर में अध्यक्ष पद के लिए 5, नगरपालिका रामानुजगंज में 3 ,नगर पंचायत वाड्रफनगर अध्यक्ष पद के लिए 3, राजपुर में 3, कुसमी में 5 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।पार्षद पद के लिए नाम नामांकन पत्रनगर पालिका परिषद बलरामपुर में अंतिम तिथि तक वार्ड पार्षद के 15 पदों के लिए 55, नगरपालिका रामानुजगंज में 50 अभ्यर्थियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इसी प्रकार नगर पंचायत वाड्रफनगर में वार्ड पार्षद के 15 पदों के लिए कुल 39, राजपुर में 45 व कुसमी में 54 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए। इसी के साथ मंगलवार को नगरीय निकाय निर्वाचन में अभ्यर्थियों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई।