
आवेदन की अंतिम तिथि 20 जुलाईबालोद, 11 जुलाई 2025जिले में प्राकृतिक खेती योजना अंतर्गत बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर स्थापित करने हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले के चयनित विकासखण्ड डौण्डी, डौण्डलोेहारा एवं गुरूर से 02-2 कलस्टर तथा बालोद विकासखण्ड से 01 कलस्टर के लिए बायो इनपुट रिसोर्स संेटर (बीआरसी) स्थापित करने का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि जिले में कार्यरत इच्छुक एफ.पी.ओ., स्व सहायता समूह, सहकारी समिति, स्थानीय ग्रामीण इन्टरप्रेन्योर्स द्वारा 20 जुलाई 2025 को शाम 05 बजे तक कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड डौण्डी, डौण्डीलोहारा, गुरुर, बालोद एवं उप संचालक कृषि कार्यालय बालोद में संलग्न आवेदन प्रपत्र प्रारुप में रिजस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी जिले के वेबसाईट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन या कार्यालय उप संचालक कृषि बालोद, न्यू टाऊन हॉल पी. डब्लू.डी. कालोनी के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते हैं।

