आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारितसुकमा, 28 मार्च 2025छ.ग. शासन ऊर्जा विभाग के अंतर्गत जुलाई 2025 में तारमिस्त्री परीक्षा आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।संभागीय अनुज्ञापन समिति जगदलपुर के द्वारा उक्त परीक्षा हेतु बस्तर, कोण्डागाँव, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, धमतरी एवं महासमुंद जिले के इच्छुक आवेदनकर्ता आवेदन कर सकते हैं। निःशुल्क आवेदन फार्म एवं संबंधित अधिकृत जानकारी हेतु कार्यालय, कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक, छत्तीसगढ़ शासन, संभाग-जगदलपुर पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्र. – 19, आजाद चौक, जगदलपुर, जिला- बस्तर (छ.ग.) पिन-494001, कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है।