
सारंगढ़–बिलाईगढ़।जिला सारंगढ़–बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा वर्ष 2025 की वार्षिक उपलब्धियों का विवरण जारी किया गया है, जिसमें जिले में अपराध नियंत्रण, त्वरित निराकरण और सख्त कार्यवाही के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में अधिकांश गंभीर अपराधों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है।
शरीर संबंधी अपराधों में कमीहत्या के मामलों में वर्ष 2024 में दर्ज 16 प्रकरणों की तुलना में वर्ष 2025 में 13 प्रकरण दर्ज हुए, जिसमें लगभग 19 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं हत्या के प्रयास के प्रकरणों में बड़ी गिरावट दर्ज करते हुए 12 से घटकर 4 प्रकरण रह गए, जो 33 प्रतिशत की कमी दर्शाता है।
आपराधिक मानव वध के मामलों में भी 50 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रणनकबजनी के मामलों में 30 प्रतिशत और चोरी के मामलों में 33 प्रतिशत की कमी आई है। वर्ष 2025 में नकबजनी के 46 तथा चोरी के 74 प्रकरण दर्ज हुए, जो पुलिस की सतर्कता और गश्त व्यवस्था का परिणाम है।महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधमहिलाओं के विरुद्ध अपराधों में भी कमी दर्ज की गई है।
बलात्कार के मामलों में 19 प्रतिशत, शीलभंग में 22 प्रतिशत तथा पति एवं उसके रिश्तेदारों द्वारा प्रताड़ना के मामलों में 47 प्रतिशत की कमी आई है।बच्चों से संबंधित अपराधों में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है। बाल बलात्कार में 28 प्रतिशत, शीलभंग में 54 प्रतिशत तथा अपहरण/व्यपहरण के मामलों में 13 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।अपराध निराकरण में उच्च सफलतावर्ष 2025 में जिले में कुल 2464 अपराध पंजीबद्ध किए गए, जिनमें से 94.46 प्रतिशत प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण किया गया है।
शेष मामलों के शीघ्र निराकरण हेतु थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं।कठोर कार्यवाही और विशेष अभियानजिले में 3 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया गया। आबकारी मामलों में 908 प्रकरणों में 9884 लीटर शराब जब्त की गई तथा 95 वाहनों को राजसात किया गया।मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 32 प्रकरणों में 884 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त किए गए, वहीं 100 प्रकरणों में 3496 किलोग्राम मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया।
संगठित अपराध पर शिकंजानवीन कानून के तहत गिरोह बनाकर अपराध करने वालों के विरुद्ध वर्ष 2025 में 8 संगठित अपराध के मामलों में कार्यवाही की गई है।मर्ग, गुम इंसान और अधोसंरचना वर्ष 2025 में 543 मर्ग प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें से 81 प्रतिशत का निराकरण किया गया।
इसके साथ ही 467 गुम इंसानों को विभिन्न जिलों व राज्यों से खोजकर परिजनों को सौंपा गया।अधोसंरचना के क्षेत्र में थाना केड़ार, चौकी कनकबीरा और पुलिस लाइन के नवीन भवन निर्माणाधीन हैं, जबकि थाना कोसीर एवं चौकी बेलादुला के नए भवनों को स्वीकृति मिल चुकी है।
सार-बिला दृष्टि अभियानअपराधों की रोकथाम और सतत निगरानी के उद्देश्य से ‘सार-बिला दृष्टि’ अभियान के तहत सारंगढ़ नगर में 30 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही जनसहयोग से जिले में कुल 362 सीसीटीवी कैमरे विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्रों में लगाए जा चुके हैं।कुल मिलाकर, जिला सारंगढ़–बिलाईगढ़ पुलिस की सतर्कता, योजनाबद्ध कार्यवाही और जनसहयोग से वर्ष 2025 में अपराध नियंत्रण की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता मिली है, जिससे जिले की कानून-व्यवस्था और अधिक मजबूत हुई है।
