अम्बिकापुर 20 मई 2025
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 यथा संशोधित नियम 2012 अंतर्गत गठित जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की अध्यक्षता में 21 मई 2025 को सुबह 10:00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में ग्राम रनपुरखुर्द में न. पी.2681 में जारी किये गये वन अधिकार मान्यता पत्रों की समीक्षा सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। उक्त बैठक में सर्व संबंधितों को निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होने कहा गया है।