*रायगढ़, 13 सितंबर* । कल चक्रधरनगर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसते हुए थाना क्षेत्र के ग्राम सराईपाली में दबिश दी। थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपी नरेश निषाद पिता विताराम निषाद उम्र 26 वर्ष को बिक्री हेतु रखी अवैध शराब के साथ पकड़ा गया।
थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नरेश निषाद अपने कब्जे में महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी ने प्रधान आरक्षक रवि साय के हमराह पुलिस टीम को सराईपाली भेजा, जहां घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 15 लीटर वाला प्लास्टिक डिब्बा जिसमें करीब 15 लीटर और 1 लीटर की पानी बोतल सहित कुल 16 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 3200 रुपये आंकी गई। पूछताछ में आरोपी ने शराब बिक्री के लिए रखना कबूला।
आरोपी के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई है। इस रेड में प्रधान आरक्षक रवि साय, आरक्षक चन्द्र कुमार बंजारे, मिनकेतन, सुशील मिंज और महिला आरक्षक दोरोथिया किण्डो की सक्रिय भूमिका रही।
