शिक्षा के क्षेत्र में कोरबा एक नई उपलब्धि की ओर बढ़ रहा है। कोरबा के छात्रों को अब मेडिकल, आईआईटी, जेईई, फाउंडेशन सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। निहारिका घंटा घर के पास हेलीपेड रोड स्थित आकाश इंस्टिट्यूट का उद्घाटन सोमवार, 26 मई को होने जा रहा है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मंत्री लखनलाल देवांगन, मेयर संजू देवी राजपूत, जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल मोदी, पूर्व विधायक डॉ. नवीन मारकंडे, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक चवलानी, और पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

आकाश इंस्टिट्यूट के शुभारंभ से कोरबा और आसपास के क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग की सुविधा अपने ही शहर में प्राप्त होगी।

संस्थान में प्रवेश एवं कोर्स से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र या उनके अभिभावक निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:8109208475 / 8109208375यह कोरबा के शिक्षा जगत में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।