रायगढ़, 22 जून 2025* — ज़िले में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध लगातार मुहिम चला रही जिसमें आज पुसौर और पूंजीपथरा थाना क्षेत्रों में कुल चार आरोपियों को अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
पुसौर पुलिस की दोहरी कार्यवाही
थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में ग्राम *कोसमंदा व धुरनपाली* में रेड कार्यवाही की गई।मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम धुरनपाली निवासी *विश्वजीत चौहान (उम्र 23 वर्ष)* के कोला बाड़ी में दबिश दी गई, जहां पुलिस को एक सफेद प्लास्टिक जरिकेन और माजा की बोतल में भरे कुल *06 लीटर कच्ची महुआ शराब* को जप्त किया गया मिला।

दूसरी कार्यवाही में आरोपी *पंचराम चौहान (उम्र 60 वर्ष)* के कब्जे से *07 लीटर कच्ची महुआ शराब* बरामद की गई, जिसे वह बिक्री हेतु घर में छिपाकर रखा था। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना पुसौर में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।दोनों कार्यवाही में प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता, योगेश उपाध्यक्ष, जेनिपा पन्ना, आरक्षक किर्तन यादव, डहरू उरांव, ठण्डाराम गुप्ता, धनुर्जय बेहरा, विजय कुशवाहा, महिला आरक्षक देवमति मांझी शामिल रहे।*पूंजीपथरा पुलिस की कार्रवाई*: थाना पूंजीपथरा के उप निरीक्षक विजय कुमार एक्का के नेतृत्व में ग्राम *तराईमाल* में दो अलग-अलग कार्यवाहियां की गईं।
पहली कार्यवाही में *बुधराम भगत (उम्र 45 वर्ष)* के घर से 10 लीटर क्षमता वाली जरिकेन में भरे *07 लीटर कच्ची शराब* जिसकी कीमत लगभग ₹700, बरामद की गई।
दूसरी कार्यवाही में आरोपी *राजेन्द्र तिग्गा (उम्र 49 वर्ष)* के पास से *06 लीटर कच्ची महुआ शराब* जिसकी अनुमानित कीमत ₹600, जब्त की गई। दोनों मामलों में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई। इन दोनों कार्यवाही में प्रधान आरक्षक विनीत तिर्की, जगीत राठिया, आरक्षक सुरेंद्र यादव एवं महिला आरक्षक पुष्पा कुजूर की भूमिका उल्लेखनीय रही।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई सतत जारी रहेगी।
