बिलाईगढ़ क्षेत्र के गांवों में 29 मार्च को होगा आधार कैंपसारंगढ़ बिलाईगढ़, 28 मार्च 2025धरती आबा ग्राम के तहत 29 मार्च को बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत सलिहा, दयालपुर, भोगडीह, गारडीह, पिरदा, खुरदरहा, बघमल्ला, बोडाडीह, चारपाली और तेंदूदरहा सहित उनके आश्रित गांव में आधार कैंप आयोजित किया जाएगा।