
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025द्वितीय चरण में 20 फरवरी को बलरामपुर में होगा मतदान19 फरवरी को सुबह 06 बजे से होगा मतदान सामग्री का वितरण83 हजार से भी अधिक मतदाता करेंगे अपने मतों का प्रयोगबलरामपुर 18 फरवरी 2025/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन अंतर्गत दूसरे चरण में मतदान की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिसके तहत दूसरे चरण में जनपद पंचायत बलरामपुर में मतदान होना है। जिसके अंतर्गत 20 फरवरी 2025 को सुबह 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक मतदान होगा। जिसके लिए 19 फरवरी को बलरामपुर मुख्यालय में बनाए गये स्ट्रांग रूम स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल बलरामपुर में सुबह 06 बजे से मतदान सामग्रियों का वितरण किया जाएगा।गौरतलब है कि बलरामपुर जनपद पंचायत अंतर्गत कुल 80 ग्राम पंचायत है। जहां मतदाताओं की कुल संख्या 83 हजार 737 है। जिसके अंतर्गत 41 हजार 456 पुरुष मतदाता एवं 42 हजार 281 महिला मतदाता है। जिनके लिए 183 मतदान केन्द्र बनाये गये है। जहां 20 फरवरी को मतदान कराने के लिए 768 मतदान कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।
