
रायगढ़।राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत रायगढ़ जिले के प्रारंभिक स्तर के बच्चों के लिए आयोजित जिला स्तरीय शैक्षणिक भ्रमण जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के. वी. राव एवं डीएमसी आलोक स्वर्णकार के मार्गदर्शन में एवं एपीसी अभय कुमार पांडे के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


यह भ्रमण बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि, जिज्ञासा और भविष्य के अवसरों की समझ विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।

भ्रमण के दौरान डीएमसी आलोक स्वर्णकार स्वयं मेडिकल कॉलेज पहुँचे और बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें डायरी एवं पेन प्रदान कर दिनभर की गतिविधियों, अनुभवों और सीख को नोट करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बच्चों से कहा कि दिनभर की गतिविधियों को पूरी तरह इंजॉय करें, मेडिकल कॉलेज के सभी विभागों से जानकारी एकत्र करें और यह सोचें कि यह ज्ञान उन्हें भविष्य में कौन-कौन से अवसर प्रदान कर सकता है।

उन्होंने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की योजनाओं, विज्ञान विषयों के महत्व तथा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से जानकारी साझा की।मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चों को ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक सहित विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओपीडी का भ्रमण कराया गया।
मेडिकल सुपरिंटेंडेंट आनंद मसीह लकड़ा के मार्गदर्शन में मेडिकल कॉलेज के स्टाफ द्वारा बच्चों को यह बताया गया कि मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कैसे होती है, डॉक्टर बनने की प्रक्रिया क्या है और चिकित्सा क्षेत्र में करियर की संभावनाएं कौन-कौन सी हैं।
इस अवसर पर आयोजक साथियों द्वारा मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टरों एवं स्टाफ के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।भ्रमण के दौरान बच्चों ने रायगढ़ जिले के पुरातत्व स्थलों का अवलोकन कर क्षेत्र के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को जाना।
साथ ही पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब में बच्चों को विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल, सेंसर एवं नवाचार आधारित गतिविधियों से अवगत कराया गया, जिससे बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि और नवाचारी सोच को बढ़ावा मिला।
बच्चों ने कमला नेहरू पार्क में आनंददायक क्षण बिताए तथा बाबा धाम, कुसुम नारा में दर्शन कर आध्यात्मिक अनुभव भी प्राप्त किया।
इस शैक्षणिक भ्रमण को सफल बनाने में बीआरसी मनोज अग्रवाल, व्याख्याता बीर सिंह, प्रकाश कुमार पण्डा, खगेश्वर साहू, अंजलि तिर्की एवं पार्वती पटेल का उल्लेखनीय योगदान रहा।समग्र रूप से यह शैक्षणिक भ्रमण बच्चों में ज्ञान संग्रह, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचारी सोच और आत्मविश्वास विकसित करने में पूर्णतः सफल रहा तथा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के उद्देश्यों को साकार करता दिखाई दिया।
