
दिनांक 31 दिसंबर 2025 को अविनाश मिश्रा जी को उप पुलिस अधीक्षक से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति मिलने के उपलक्ष्य में स्टार सेरेमनी का आयोजन किया गया।

इस गरिमामय अवसर पर पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे ने उन्हें स्टार लगाकर सम्मानित किया और पदोन्नति की शुभकामनाएँ दीं।समारोह के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने मिश्रा के अब तक के सेवाकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कार्यकुशलता, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा पुलिस विभाग के लिए प्रेरणास्रोत रही है।
उन्होंने विश्वास जताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के रूप में भी मिश्रा अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी श्री अविनाश मिश्रा जी को बधाइयाँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
