घरघोड़ा/रायगढ़। एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की औपचारिक तैनाती का भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीआईएसएफ मध्य सेक्टर की महानिरीक्षक श्रीमती नीलिमा रानी सिंह थीं, जिनकी उपस्थिति ने समारोह को विशेष महत्व प्रदान किया।

समारोह में तलईपल्ली परियोजना प्रमुख श्री अखिलेश सिंह, सीआईएसएफ उप महानिरीक्षक श्री दया शंकर, उप महानिरीक्षक श्रीमती पियाली शर्मा, सहित सीआईएसएफ और एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

गार्ड ऑफ ऑनर और मॉक ड्रिल ने बांधा समा
कार्यक्रम की शुरुआत गार्ड ऑफ ऑनर से हुई। इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज एवं CISF ध्वज फहराया गया। CISF जवानों द्वारा प्रस्तुत की गई मॉक ड्रिल ने उनकी प्रशिक्षण क्षमता, अनुशासन और तत्परता का प्रभावी प्रदर्शन किया, जिसे सभी अतिथियों ने सराहा।

256 जवानों की मंजूरी, सुरक्षा होगी अभेद्य
समारोह में यह जानकारी दी गई कि गृह मंत्रालय द्वारा तलईपल्ली परियोजना की सुरक्षा के लिए कुल 256 CISF जवानों की तैनाती स्वीकृत की गई है। इनकी मौजूदगी से परियोजना का सुरक्षा ढांचा और अधिक मजबूत हो गया है।
परियोजना प्रमुख श्री अखिलेश सिंह ने CISF की तैनाती को परियोजना की प्रगति का “महत्वपूर्ण मील का पत्थर” बताया।

सुरक्षा के नए अध्याय की शुरुआत
मुख्य अतिथि आईजी श्रीमती नीलिमा रानी सिंह ने परियोजना के प्रति CISF की पूर्ण प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इसके साथ ही परियोजना प्रमुख द्वारा “मॉडल चाभी” मुख्य अतिथि को सौंपकर सुरक्षा व्यवस्था के नए अध्याय का प्रतीकात्मक शुभारंभ किया गया।
अनाधिकृत प्रवेश और अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी
CISF की तैनाती से तलईपल्ली कोल माइनिंग प्रोजेक्ट अब पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। जवान 24×7 निगरानी रखेंगे, जिससे:
अनाधिकृत प्रवेश पर रोक,
अवैध गतिविधियों का खात्मा,
संचालन में व्यवस्थित व सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित होगा।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव और CISF यूनिट के निरीक्षण के साथ हुआ।
