रायपुर, छत्तीसगढ़ | 27 जुलाई 2025छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों ने अपने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी चरणबद्ध धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है।
“संसाधन नहीं तो काम नहीं”
के नारे के साथ यह आंदोलन 28 जुलाई से प्रारंभ होगा, जिसमें तीन चरणों में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा —28 जुलाई: जिला स्तर पर29 जुलाई: संभाग स्तर पर30 जुलाई: प्रांत स्तर परसंघ के अनुसार, लंबे समय से तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों की कार्य स्थितियों में संसाधनों की भारी कमी है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में बाधाएं आ रही हैं।
इसके अतिरिक्त पदोन्नति, सुरक्षा, कर्मचारियों की पर्याप्त उपलब्धता, तकनीकी सहायता और भत्तों जैसे मुद्दों को लेकर भी अधिकारी असंतुष्ट हैं।
संघ ने यह स्पष्ट किया है कि यदि मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और भी व्यापक रूप दिया जाएगा।इस प्रदर्शन से राज्य शासन की कार्यप्रणाली पर दबाव बढ़ने की संभावना है, वहीं राजस्व और प्रशासनिक कार्यों पर भी असर पड़ सकता है।
📍 यह आंदोलन तहसील स्तर के अधिकारियों की व्यथा और उनकी कार्य स्थितियों में सुधार हेतु एक बड़ा कदम माना जा रहा है।—bhokochand.com