
, 16 जुलाई।घरघोड़ा तहसील कार्यालय में आज तहसीलदार मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में हल्का पटवारी एवं राजस्व निरीक्षकों (RI) की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विभिन्न राजस्व संबंधित मुद्दों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।बैठक के प्रमुख बिंदु निम्न रहे:
1. D.C.S. सर्वेयर लिस्ट: तहसीलदार ने सर्वेयरों की सूची को अद्यतन रखने के निर्देश दिए तथा यह सुनिश्चित करने को कहा कि सर्वे से संबंधित कार्य समय पर संपन्न हों।
2. फार्मर रजिस्ट्री: किसानों की भूमि एवं जानकारी का सत्यापन कर रजिस्ट्रेशन कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
3. तालाबों पर अतिक्रमण: सरकारी तालाबों व जलाशयों पर हो रहे अवैध कब्जों की सूची तैयार कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
4. आधार सीडिंग: राजस्व रिकॉर्ड में आधार सीडिंग की प्रगति की समीक्षा की गई तथा इसके शत-प्रतिशत लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया गया।
5. नक्शा बंटांकन: भू-स्वामित्व बंटवारे हेतु नक्शा बंटांकन प्रक्रिया को पारदर्शी व त्वरित बनाने पर विशेष चर्चा हुई।
6. डिजिटल सिग्नेचर: सभी पटवारियों को डिजिटल सिग्नेचर से कार्य निष्पादन हेतु प्रशिक्षित करने व आवश्यक संसाधन मुहैया कराने की बात कही गई।
7. आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र: प्रमाण पत्रों की ऑनलाइन प्रक्रिया में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए समयबद्ध निपटारा करने के निर्देश दिए।
8. त्रुटि सुधार शिविर: आयोजित त्रुटि सुधार शिविरों में प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित पटवारियों को निर्देशित किया गया।
9. अन्य विषय: भूमि विवाद, सीमांकन, लंबित नामांतरण प्रकरणों सहित अन्य लंबित मामलों की समीक्षा कर समयबद्ध समाधान के लिए रूपरेखा तय की गई।
बैठक में तहसील कार्यालय के राजस्व निरीक्षक, सभी हल्का पटवारी एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
तहसीलदार श्री गुप्ता ने स्पष्ट कहा कि राजस्व कार्यों में पारदर्शिता व जिम्मेदारी तय करते हुए जनता को समय पर सेवा देना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।–
रिपोर्ट: घरघोड़ा बसंत रात्रे

