
सौर उर्जा से रौशन हुआ जयपाल का घरदुर्ग/ आज के दौर में जब जलवायु परिवर्तन और प्राकृतिक संसाधनों की कमी एक वैश्विक चिंता बन चुकी है, सतत् ऊर्जा का महत्व तेजी से बढ़ा है। ऐसे में सरकार के साथ-साथ आम नागरिकों को भी इसके प्रति जागरूक होना आवश्यक है।
दुर्ग जिले के ग्राम धनोरा के निवासी ए. जयपाल ऐसे ही एक जागरूक नागरिक हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से इस दिशा में एक अनुकरणीय पहल की है। ए. जयपाल, उन दूरदर्शी नागरिकों में से एक हैं जो न सिर्फ अपने घर के खर्चों पर लगाम लगाना चाहते हैं, बल्कि देश के भविष्य के लिए भी सोचते हैं।
जयपाल जी बताते हैं कि देश में प्राकृतिक संसाधनों पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग समय की मांग है। इसी सोच के साथ उन्होंने ’’प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’’ के तहत अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का रूफ टॉप सोलर पैनल लगवाने का फैसला किया और अपने घर को सौर ऊर्जा से रोशन करने की ओर कदम बढ़ाया। उनका मानना है कि यह सिर्फ बिजली के बिल कम करने का जरिया नहीं, बल्कि सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का एक महत्वपूर्ण तरीका है।
जयपाल जी कहते है मुझे बताते हुए बेहद खुशी होती है कि सोलर पैनल लगने के बाद से काफी फायदा मिल रहा है, बारिश का मौसम होने के बावजूद बिजली की बचत में पर्याप्त लाभ मिल रहा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मौसम साफ होने पर बिजली उत्पादन में वृद्धि होगी, जिससे बिजली का बिल और भी कम होगा या शायद पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। जयपाल जी ने केंद्र और राज्य शासन का ’’प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’’ जैसी नवोन्मेषी पहल के लिए दिल से आभार जताया। वह कहते है कि यह योजना नागरिकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ देश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।