
घरघोड़ा : दिनांक 23 मार्च शनिवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना पूंजीपथरा में थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के द्वारा होली शांति समिति के संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणजनों व कोटवारों का मीटिंग लिया गया। जिसमें डीजे न बजाने, रोड में अनावश्यक चंदा न मांगने , जबरन महिलाओं को रंग गुलाल न लगाने होली में कालिख व कीचड़ का उपयोग न करने तथा शराब पीकर वाहन ना चलाने व रात्रि में 10 बजे से पहले होलिका दहन करने के संबंध में चर्चा कर सभी को आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की गई। पुलिस के साथ किसी भी प्रकार की सूचना का त्वरित आदान- प्रदान के संबंध में समझाईस दी गई।

