
नावापारा घरघोड़ा, रायगढ़

शासकीय माध्यमिक शाला नावापारा घरघोड़ा में प्रधान पाठक श्री गोविन्द राम जोल्हे के सेवानिवृत्त होने पर एक भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक इस अवसर पर उपस्थित रहे।
सेवानिवृत्त हो रहे श्री जोल्हे को समस्त शिक्षक एवं स्टाफ द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर गरिमामय सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में सतीश नेगी (सीएससी), श्री जोगेंद्र सिंह सिदार (सहायक शिक्षक), श्री अल्फोन्स मिंज (सहायक शिक्षक), श्री गुलाब भास्कर (सहायक शिक्षक) एवं श्री रुद्र प्रताप ठाकुर (मिडिल प्रधान पाठक) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री जोल्हे के शैक्षिक योगदान की सराहना की।

पूर्व पार्षद श्री धनेश्वर साहू ने भी कार्यक्रम में सहभागिता दी और श्री जोल्हे के समर्पित सेवाभाव के लिए उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने भी अपने प्रिय प्रधान पाठक को भावभीनी विदाई दी।
श्री गोविन्द राम जोल्हे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “विद्यालय मेरे लिए केवल एक कार्यस्थल नहीं, बल्कि मेरा दूसरा घर था। यहाँ के बच्चों, सहकर्मियों और अभिभावकों से जो स्नेह और सहयोग मिला, वह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे इस संस्था में सेवा करने का अवसर मिला। आज इस विदाई समारोह में जो स्नेह और सम्मान मिला है, वह मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा। मैं आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ और आशा करता हूँ कि विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा।”
समारोह का वातावरण भावुक एवं आत्मीयता से परिपूर्ण रहा। सभी ने श्री जोल्हे के स्वास्थ्यपूर्ण एवं सुखद भविष्य की कामना की।

