समाधान शिविर में लोगों के आवेदनों का हो रहा त्वरित निराकरण : कलेक्टर श्री उइकेमैनपुर के वन विभाग परिसर में आयोजित हुआ समाधान शिविरहितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया गया लाभान्वितगरियाबंद, 28 मई 2025सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत जिले में जिला स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज मैनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मैनपुर खुर्द वन विभाग परिसर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
जहां मैनपुर सहित ग्राम भाठीगढ़ए हरदीभाठाए गोपालपुरए देहारगुड़ाए मैनपुर खुर्दए जाड़ापदरए जिड़ारए कुल्हाड़ीघाटए तुहामेटाए मैनपुर कलाए बोईरगांवए छोटेगोबरा एवं दबनई के लोगों ने भी उपस्थित होकर अपने अपने आवेदनों के निराकरण की स्थिति के बारे में जानकारी ली।शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गौरीशंकर कश्यपए कलेक्टर श्री बी एस उईके भी शामिल हुए।
उन्होंने शिविर में विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। साथ ही स्टॉलों के माध्यम से लोगों को दिये जा रहे योजनाओं की जानकारी एवं लाभान्वित किये जा रहे गतिविधियों का जायजा लिया। सुशासन तिहार के दौरान मैनपुर खुर्द क्लस्टर अंतर्गत प्राप्त कुल आवेदनों का सफलतापूर्वक निराकरण किया गया है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कश्यप ने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य लोगों की समस्याओं को जानना एवं उनका यथा संभव निराकरण भी करना है। इसी तारतम्य में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से लोगों के गांवों के नजदीक क्लस्टर स्तर पर शिविर लगाकर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शासन की महती योजना प्रधानमंत्री आवास योजना से सबको आवास का लाभ मिल रहा है।वहीं महतारी वंदन योजना से महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए की राशि मिल रही है। साथ ही उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया जा रहा है। शिविर में जनप्रतिनिधियों सहित कलेक्टर ने 5 गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार किट प्रदान कर गोदभराई रस्म एवं 2 शिशुओं का अन्नप्रासन किया।
इस दौरान शिविर में पूर्व विधायक श्री डमरूधर पुजारीए डीएफओ श्री लक्ष्मण सिंहए जिला पंचायत सीईओ श्री जीण् आरण् मरकामए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लोकेश्वरी नेतामए श्री संजय नेतामए जनपद अध्यक्ष श्रीमती मोहना नेतामए एसडीएम श्री पंकज डाहिरेए सीईओ जनपद मैनपुर सुश्री श्वेता वर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिए विभागीय अधिकारीगण एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे।इस अवसर पर कलेक्टर श्री बीएस उइके ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में शुरू किए गए सुशासन तिहार के आयोजन के उद्देश्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने मैनपुर क्षेत्र से प्राप्त आवेदनों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ज्यादातर आवेदन पीएम आवासए सड़कए पुल पुलियों से संबंधित हैए जिनका परीक्षण कर निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने लोगों द्वारा सलफ जलाशय के कार्यों को पूर्ण करने की मांग संबंधी आवेदन के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया कि पर्यावरण स्वीकृति के लिए भारत सरकार स्तर से कुछ प्रक्रिया शेष हैए जैसे ही पूर्ण स्वीकृति मिलेगी शासन स्तर से बजट मांग की कार्यवाही की जाएगी।
जिससे जलाशय का शेष कार्य तत्परता से पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वन अधिकार पट्टे के आवेदन में 13 दिसम्बर 2005 के कब्जा को पात्रता में देखा जाता है। इस संदर्भ में जितने पात्र हितग्राही है उनमें अधिकतर हितग्राहियों का पट्टा बनाकर दिया जा चुका है। कुछ बचे हितग्राहियों का पात्रता परीक्षण कर वन अधिकार पट्टा बनाया जा रहा है।
कलेक्टर श्री उइके ने सुशासन तिहार के आयोजन के निर्णय को राज्य सरकार के अत्यंत जनहितैषी एवं संवेदनशील निर्णय बताते हुए सराहना की। उन्होंने कहा कि इस सुशासन तिहार के माध्यम से राज्य सरकार के द्वारा शासकीय काम.काज में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का कारगर प्रयास किया गया है।
शिविर में पूर्व विधायक श्री डमरूधर पुजारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि समस्त योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले। साथ ही उनके सभी समस्याओं का निराकरण भी हो। इसी उद्देश्य से सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। इसके तहत लोगों की समस्याओं का यथा संभव निराकरण भी किया जा रहा है। जिससे लोगों को उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी उनके गांव के पास ही शिविर लगाकर दी जा रही है।
