लाइवलीहुड कॉलेज जोरा में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत रायपुर जिले में निवासरत 18 से 45 वर्ष के युवाओ को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने हेतु अल्प अवधि (03 से 04 माह )के कोर्स -(1) ट्रेक्टर मैकेनिक (2) असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन (3 ) मेकअप आर्टिस्ट कोर्स में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है | ट्रैक्टर मैकेनिक कोर्स में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड रायपुर द्वारा महिंद्रा कंपनी में जॉब दिया जावेगा | प्रशिक्षण के साथ ही साथ कंप्यूटर स्किल कम्युनिकेशन स्किल व्यक्तिगत विकास की प्रशिक्षण भी दिया जाता है न्यूनतम योग्यता – 8वी एवं 10 वी उत्तीर्ण है | अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन नम्बर -0771-2443066 एवं अन्य नम्बर -9109321845 9399791163 में संपर्क कर सकते है |