बिलाईगढ़: पुलिस अधीक्षक श्री अंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे तथा अनुभागीय अधिकारी पुलिस श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिव कुमार धारी के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 साल से फरार धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण इस प्रकार है:
प्रार्थी फूलसाथ पंकज (पिता स्व. बुदूल पंकज, उम्र 34 वर्ष, निवासी देवरबोड़, थाना बिलाईगढ़) के मोबाइल नंबर 7247353431 पर एक अज्ञात व्यक्ति ने 8745040452 नंबर से फोन कर प्रधानमंत्री जनधन मुद्रा लोन के नाम पर ऑनलाइन खाता खुलवाने का झांसा दिया। आरोपी ने 14 जुलाई 2023 को 8375040489 नंबर से कॉल कर प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर 510 रुपये की मांग की। इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक खाता संख्या 0838000104664323 (मनोज कुमार) का क्यूआर कोड भेजा गया।
इसके बाद, प्रार्थी से 17 जुलाई से 10 अगस्त 2023 के बीच कुल 19 बार में 76,298 रुपये की ठगी की गई। जब प्रार्थी को कोई लोन नहीं मिला तो उसने लिखित शिकायत दर्ज करवाई।
जांच के दौरान मनोज कुमार और उसके साथियों दिनेश नागपाल व अमन शर्मा की संलिप्तता सामने आई। मनोज व दिनेश को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका था। अमन शर्मा की तलाश जारी थी।
आरोपी अमन शर्मा (पिता स्व. रविन्द्र प्रताप, उम्र 43 वर्ष) को पुलिस ने दिल्ली के निहाल विहार इलाके से दबिश देकर हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने फूलसाथ से अमन शर्मा बनकर लोन के नाम पर ठगी करने और 76,808 रुपये में से 25,000 रुपये का हिस्सा लेने की बात कबूली।
जब्ती:
TECNO कंपनी का मोबाइल (जिससे ठगी की गई),
सीम नंबर 9891399391, 9911663338,
2000 रुपये नकद,
एक OPPO कंपनी का बंद मोबाइल।
आरोपी के अपराध स्वीकार करने पर उसे 16 मई 2025 को 12:45 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में विशेष योगदान:
उप निरीक्षक शिवकुमार धारी, प्र.आर. भंवरलाल काटले, प्र.आर. देव प्रसाद सिदार, आरक्षक शंकर कुर्रे तथा समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।