मोहला 02 मई 2025जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति में संविदा पदों पर भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत पात्र अपात्र अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइटWWW.mohla-manpur-ambagarhchowki.cg.gov.inपर व कार्यालय जिला महिला बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर जारी कर दिया गया है। जारी सूची के संबंध में यदि किसी अभ्यर्थी को आपत्ति हो तो वे दिनांक 9 मई तक स्वयं उपस्थित होकर अथवा डॉक पत्र/ऑनलाइन के माध्यम से कार्यालय जिला महिला बाल विकास विभाग में कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति कर सकते हैं