कल कांग्रेस माँगेगी सरकार से जवाब बढ़ते हत्याकांड अपराध और बेरोज़गारी सहित गिरती शिक्षा स्तर – महंगाई को लेकर सौपेंगे राज्यपाल जी के नाम ज्ञापन
ज़िला कबीरधाम के कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई के ज़िला अध्यक्ष सीतेस चन्द्रवंशी ने कबीरधाम ज़िले के सभी छात्र/ छात्राओ सहित युवाओं से कल कलेक्ट्रेड घेराव हेतु सभी की भागीदारी के लिए समर्थन माँगी है ।
चुकी कबीरधाम जिले में निरंतर बड़ी तेज़ी से अपराध बढ़ रहा हर एक क्षेत्र में हत्या हो रही अपराधियों की सोच में पुलिस का खोफ क़ानून का डर नहीं वही हमारे पूरे देश में जबसे भाजपा की सरकार आई है महंगाई और बेरोज़गारी अपने चरम सीमा से ऊपर चले गई है आम आमदनी चव्वनी और खर्चा सौ रुपया हो गई है इन मुद्दों के साथ हम सभी युवा सरकार को जगाने ये आंदोलन कर रहे है आप सभी इस न्याय के लड़ाई में हमारा साथ दें यही हमारी अपील है ।
