
परिवार को दी सहानुभूति कहा हम साथ है


उच्च स्तरी जाँच,उचित मुवावजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी इन तीनों जायज़ मांगों को तत्काल पूरा करे शासन – देवेंद्र यादव
कवर्धा :- विदित हो कि साधराम यादव हत्याकांड छत्तीसगढ़ प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है इसी मामले पर पीड़ित परिवार से मिलने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव लालपुर पहुँचे जहां पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिलकर उनका हाल जाना एवं उनकी न्यायिक मांग में समर्थन देते हुए उक्त विषय को विधानसभा में उठाने और पीड़ित परिवार के मांग पर शासन को इस मामले पर उच्च स्तरीय जाँच करवाने,परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा सम्मान जनक आर्थिक मुआवजा दिलाने को लेकर आवाज़ बुलंद करने की बात रखी वही यादव समाज के ज़िला संगठन पदाधिकारियों से ज़िला मुख्यालय सामाजिक भवन में उपस्थित होकर मुलाक़ात की है
यादव समाज द्वारा कल होने वाले सामाजिक रैली में सामाजिक तौर पर विधायक देवेंद्र यादव को शामिल होने का न्यौता दिया है जिसे लेकर विधायक देवेंद्र यादव ने सहर्ष रूप से आमंत्रण स्वीकार करते हुए पीड़ित परिवार के लिए किए जा रहे इस न्यायिक आंदोलन में अपनी भागीदारी निभाने व जब तक परिवार को न्याय ना मिले उनके साथ हर कदम से कदम मिलाकर यथा संभव सहयोग का विश्वास दिलाया है


