*एड. संतोष मारकंडे कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष छ.ग.सतनामी मुक्ति केंद्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि क्षेत्रवासियों के मंशानुसार तुमगाँव भोरिंग चौक हाइवे ओवरब्रिज के पास नया बस स्टेंड बनाया जाना चाहिए। क्योंकि सरायपाली से रायपुर आने जाने वाली सभी बस हाइवे से होकर कर निकल जाती है *यात्रीगण अपने छोटे छोटे बच्चो को लेकर महिला व बुजुर्ग घंटो तक बस के इंतजार करते करते थक जाते है और न ही तुमगांव चौक में यात्रीगण के लिए बैठने का पर्याप्त स्थान व सुविधा उपलब्ध नहीं है।*
इस कारण जनहित में छ.ग. सतनामी मुक्ति केंद्र द्वारा हाइवे ओवरब्रिज के पास शासकीय भूमि पर नया बस स्टेंड बनाये जाने की मांग राज्य शासन व जिला प्रशासन से करती है।
एड. संतोष मारकंडे
कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष छ. ग. सतनामी मुक्ति केंद्र
छ. ग. सतनामी मुक्ति केंद्र द्वारा राज्य सरकार व जिला प्रशासन से यह मांग करती है कि हाइवे के पास विरान ग्राम बेंदीरीडीह खसरा न .161/1 रकबा 0.7080 हे .शासकीय भूमि में नया बस स्टेंड बनाया जाए।
Bhokochand.com एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है , इस पोर्टल पर छत्तीसगढ़ सहित देश विदेश की ताज़ा खबरों को प्रकाशित किया जाता है|
Leave a comment