ओरछा विकासखंड के ग्राम पंचायतों में श्रमिकों को 22 मार्च तक किया जाएगा भुगताननारायणपुर, 21 मार्च 2025जनपद पंचायत ओरछा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी दी है कि जनपद के 31 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति के पश्चात् कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस योजना के तहत मजदूरी भुगतान के लिए मस्टर रोल जारी किया गया है और एमईएस के माध्यम से एफटीओ तैयार कर भुगतान किया गया है। नगद मजदूरी भुगतान के कारण संबंधित ग्राम पंचायत के खाता में मस्टर रोल की राशि अंतरण की गई है।ग्राम पंचायत गारपा में 6 श्रमिकों को 8,748 रुपए, कच्चापाल में 14 श्रमिकों को 20,412 रुपए, ग्राम कोडोली एवं कस्तूरबेटा में 3 श्रमिकों को 6,318 रुपए, ग्राम कुतुल में 22 श्रमिकों को 32,076 रुपए, ग्राम मेटानार में 17 श्रमिकों को 24,057 रुपए और ग्राम नेडनार में 31 श्रमिकों को 45,198 रुपए की राशि का भुगतान किया जाएगा।ग्राम पंचायतों से संबंधित मस्टर रोल के आधार पर श्रमिकों को भुगतान करते हुए फोटोग्राफ्स संलग्न कर कार्यालय को सूचना प्रस्तुत करने की दिशा में कार्यवाही की जाएगी। यह प्रक्रिया 22 मार्च तक सुनिश्चित की जाएगी, ताकि सभी श्रमिकों को समय पर भुगतान किया जा सके।