
पंडरिया पंडरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत मुनमुना के आश्रित ग्राम कुल्लू पानी में पानी का समस्या से लोग परेशान है गर्मी का शुरुआत होने से पहले ही मुनमूना के आश्रित ग्राम कुल्लुपानी में पानी का समस्या गहराता जा रहा है आज के 21वीं सदी में भी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पानी की समस्या से जूझ रहे हैं यहां बच्चे, बूढ़े, महिला हो या पुरुष सभी अपना दूसरा जरूरी कार्य छोड़ के सिर्फ पानी लाने में अपना अमूल्य समय जाया करने को मजबूर हैं पानी के बिना जीवन दुभर हो गया है उल्लेखनीय है कि यहां तकरीबन 100 से अधिक बैगा लोग निवास करते हैं और सभी गांव के एक मात्र हैंडपंप से अपना जीवन यापन करते हैं पिछले आठ दिनों से वह हैंडपंप खराब होने के कारण एक से डेढ़ किलोमीटर पानी लाने के लिए जाना पड़ता है यहां के लोगों को पानी के अभाव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस पानी की समस्या को दूर करने दीनाराम बैगा पंच ने अपने पंचायत के ग्राम सभा में लगभग 10 बार आवेदन कर चुके हैं जिस पर अभी तक इस समस्या को दूर करने पंचायत के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है ग्राम पंचायत मुनमुना का आश्रित ग्राम कुल्लुपानी के लोगों के प्रति कितना संवेदनशील है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है आशा है जल्द ही पी एम जनमन योजना का लाभ यहां के बैगा जनजातीय लोगों को मिले।





