

भटली धाम से निशान ले के बाबा श्याम के प्रेमी आज घरघोड़ा पहुँचे श्री श्याम सरकार सेवा संघ के घरघोड़ा के श्याम दीवानो ने धूमधाम से किया स्वागत और बाबा श्याम के जयकारों लगाए गये जिसमें श्याम सेवा संघ से गोपाल तायल,अभिषेक अग्रवाल,अजय गोलू मित्तल,राहुल तायल,प्रियांश तायल,आयुष तायल,निखिल अग्रवाल सामिल थे आज उनका विश्राम लारीपानी में होगा ।


