


कल दिनांक 15 march को जनपहल की ओर से सभी मितानिन बहनों को सम्मानित किया गया,इन मितानिनों का कार्य अपने आप में एक बड़ी सामाजिक सेवा है,वे वॉर्ड के प्रत्येक परिवार के लिए स्वास्थ दूत का कार्य करती हैं इसलिए सर्वाधिक सम्मान की अधिकारी हैं।साथ ही जनपहल के साथ सदैव से कंधे से कंधा मिला कर वे कार्य करती आई हैं चाहे किसी निर्धन परिवार की कन्या का विवाह सूचना हो या किसी ज़रूरतमंद तक मदद पहुचाने की पहल सदैव से ये मितानिन बहने हमारी मददगार रही हैं।
आज हम इनके साथ मिल कर नशमुक्ति पर एक अभियान छेड़ रहे हैं जिसमें हम बच्चों व युवाओं में बढ़ती नशे की लत को ध्यान में रखते हुए इस जाल से उन्हे मुक्त करवाने हेतु “नशे से नाश” कार्यक्रम का श्री गणेश कर रहे हैं।
हम आशा करते हैं कि हम महिलाओं की इस पहल को समाज का साथ मिलेगा व जागरूकता से जागरण तक की यह यात्रा हम सभी के सहयोग से पूर्ण करेंगे।
कार्यक्रम मे हमारे अतिथि श्री शिशु विजय सिन्हा जी,dr vikas sharma ji, Somdeo Mishra ji व समस्त वार्ड वासी और मितानिन बहनें सभी नें नशे के खिलाफ इस मोर्चे में सदैव अग्रणी रहने का संकल्प लिया है।
हम जनपहल के प्रत्येक सदस्य आप सभी के आभारी है।


