
राजधानी रायपुर में पंचम म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संगीत प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी।
इस शानदार प्रस्तुति में शास्त्रीय, फिल्मी और आधुनिक गीतों का सुंदर संगम देखने को मिला। कलाकारों की मधुर आवाज़ ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम की विशेष बात महिलाओं का आकर्षक वेश-भूषा रहा, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने कार्यक्रम की गरिमा को और भी बढ़ा दिया। रंग-बिरंगे परिधान, सुंदर आभूषण और सलीकेदार प्रस्तुति ने मंच को जीवंत बना दिया। दर्शकों ने इस पहल की जमकर सराहना की।कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, इसके बाद एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी गई।
हर प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। पंचम म्यूजिकल ग्रुप के आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य संगीत के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और संगीत प्रेमी उपस्थित रहे। अंत में आयोजकों ने सभी कलाकारों और उपस्थित दर्शकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
