घरघोड़ा। नगर पंचायत घरघोड़ा में शनिवार को “स्वच्छता ही सेवा” अभियान, रजत जयंती वर्ष एवं वूमेन फॉर ट्री कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण एवं स्वच्छता शपथ का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिक शामिल हुए।

इस अवसर पर रायगढ़ लोकसभा सांसद माननीय श्री राधेश्याम राठिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री नरेश पंडा, नगर अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चौधरी, वार्ड पार्षदगण, मुरली राठिया (DDC), एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ, नगर पंचायत कर्मचारी एवं स्वच्छता दीदियां भी शामिल रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता दीदियों द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत से हुई। मंच संचालन पीआईयू अमन गुप्ता ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्था नोडल डी.एल. सिदार, सहायक नोडल लखन लाल साहू एवं नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा संभाली गई।

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सीएमओ श्रीमती दीपिका भगत ने नागरिकों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया।

सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने अपने उद्बोधन में कहा— “वृक्षारोपण और स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि यह हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी है। प्रत्येक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है कि वे नागरिकों को इन अभियानों से अधिक से अधिक जोड़ें और अपने क्षेत्र को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाएं।
”

वहीं नगर अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चौधरी ने नागरिकों से आवासीय व व्यावसायिक क्षेत्रों के साथ-साथ तालाबों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने वृक्षारोपण कर नगर को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया तथा सामूहिक रूप से स्वच्छता शपथ भी ली।
