
आज 5 सितंबर को सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसी परिप्रेक्ष्य में ए.आई.आई.टी. कॉलेज घरघोड़ा के हृदय स्थल हुकमी काॅलोनी में स्थित कंप्युटर प्रशिक्षण प्रदान करने वाली तकनीकी महाविद्यालय में छात्रों , शिक्षकों एवं प्रबंधन समित के द्वारा समस्त आए हुए नगर के वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं पेंशन धारी शासकीय कर्मचारियों का सम्मान कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, इस कणी में सर्व प्रथम समस्त अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया, सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के पश्चात समस्त अतिथियों को पुष्पगुच्छ, साल श्रीफल भेट कर तिलक व आरती किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का उद्बोधन हुआ सभी वरिष्ठ गुरुओं ने अपने उद्बोधन मे संस्थान के विद्यार्थियों को अपना अनुभव बताते हुए सफ़लता प्राप्ति के लिए

आशीर्वाद प्रदान किए, और ए.आई.आई.टी. कॉलेज घरघोड़ा को सामाजिक उत्थान, राष्ट्र निर्माण, व्यक्ती निर्माण, युवाओं के बेहतर भविष्य निर्माता कह कर प्रशंसा का पुल बाँध दिए, क्योंकि उन सभी के अनुभवों से से उन्होंने बताया की इस संस्थान में उनके विद्यालय के जहां वे सेवानिवृत्त से पूर्व पढ़ाई कराए थे उनके बच्चे ए.आई.आई.टी. कॉलेज मे शिक्षा ग्रहण करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में शासकीय सेवाओं में नौकरी प्राप्त करने के साथ साथ राष्ट्र भक्त व संस्कार वान बनकर समाज में सेवा दे रहे हैं। उद्बोधन के पश्चात स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया फिर संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ राधेश्याम यादव जी ने प्रथम सत्र की समापन की घोषणा किए। आज मुख्य रूप से इस कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथियों के रूप में :- श्री बसंत रात्रे जी

, श्री सच्चिदानंद पटनायक जी, श्री डी. पी. चौधरी , श्री शिव प्रसाद तिवारी जी, श्री बी.पी. तिवारी जी, श्री गणपत लाल डनसेना जी, श्री गंगाराम पटनायक जी, श्री एल. डी. पटेल जी, श्री एल. पी. चौहान जी, श्री चंद्रपाल नायक जी, श्री जगदीश गुप्ता जी, श्री अंबिका पंडा जी, श्री धनी राम डनसेना जी, श्री गजानंद पटेल जी, श्री विद्याधर सिंह जी, श्री मोहन लाल नायक जी, श्री राजेन्द्र गुप्ता जी एवं ए.आई.आई.टी. कॉलेज घरघोड़ा एवं तमनार के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे. हम आपको बताना चाहते हैं कि *ए.आई.आई.टी. कॉलेज घरघोड़ा अंचल का सर्वश्रेष्ठ कंप्युटर प्रशिक्षण प्रदान करने वाला संस्था है.*

यहाँ यह संस्था 2007 से संचालित है, यहां के प्राध्यापक पीएचडी, MBA, MSC IT जैसे बड़े बड़े डिग्री के साथ साथ 15 -15 वर्ष का अत्यंत अनुभवी शिक्षक है, इस संस्थान जो छात्र पढ़े है वे आज केवल राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश में शासकीय व बड़ी बड़ी कंपनी में विभिन्न पदों में कार्यरत हैं. यहाँ का रिकॉर्ड है कि प्रतिवर्ष 90% से भी ज्यादा सफल विद्यार्थी निकलते हैं और बहुत ही जल्द शासकीय सेवाओं में नियुक्त हो जाते हैं, इसका कारण यह है कि य़ह संस्था छात्रों को कंप्युटर शिक्षा के साथ साथ, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल , राष्ट्रवाद, संस्कार, अनुशासन आदि की शिक्षा प्रदान करने का कार्य कर रहे हैं, गरीब छात्रों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण भी प्रदान करते हैं, जो छात्र एक बार इस संस्था में प्रवेश ले लेते हैं वे AiiT परिवार का स्थायी सदस्य बन जाता है. फिर जब तक उनकी कोई भी जॉब नहीं लगता तब तक निशुल्क पढ़ाई कर सकता है और अपने पूरे जीवन मे कभी भी बार बार अपना निशुल्क शिक्षा ले सकते हैं. ऐसा संस्था और कहीं भी देखने को नहीं मिलता है. इस संस्था मे आज भी गुरु शिष्य परंपरा के अनुसार सद्भावना और संस्कार बना हुआ है जो कि समाज और राष्ट्र के उत्थान में विशेष योगदान दे रहे हैं. इस संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ राधेश्याम यादव,भौतिक चिकित्सा विज्ञान मे स्नातक हैं, yoga and Neturopathy मे मास्टर्स, EH Medicine मे मास्टर्स होने के साथ ही कंप्युटर विज्ञान मे मास्टर डिग्री , प्रबंधन मे MBA, एवं Ph.D है जो अपने ग्यान व अनुभव से इस अंचल के छात्र छात्राओं को बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान कर उज्जवल भविष्य निर्माण कर रहे हैं. यहां कुल 11 स्टाफ के समूह मे 7 ऐसे प्राध्यापक हैं जो विभिन्न विषयों में मास्टर डिग्री होने के साथ-साथ बहुत ज्यादा अनुभवी हैं.
