रायगढ़। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के. वी.राव ,डीएमसी नरेंद्र चौधरी एपीसी भुवनेश्वर पटेल के निर्देशन एवं प्राचार्य आर.सी. नवनीत के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, कोतरा में बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु ब्लूप्रिंट आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया।


कार्यशाला में विद्यार्थियों को परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी दी गई। अंग्रेजी माध्यम के नोडल व्याख्याता बीर सिंह ने कहा कि “ब्लूप्रिंट के आधार पर की गई पढ़ाई से विद्यार्थी न सिर्फ अच्छे अंक ला सकते हैं, बल्कि आत्मविश्वास के साथ परीक्षा का सामना भी कर पाएंगे।

”विद्यालय की एच.ओ.डी. शांति मिश्रा ने कहा कि “बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाने के लिए ब्लूप्रिंट को समझना अनिवार्य है। यह विद्यार्थियों को दिशा और लक्ष्य दोनों देता है।”इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ सावित्री पटेल, सरिता प्रसाद, सौम्या मैम, शुभम लोहिया, नीतिश साव एवं विजयलक्ष्मी साहू का विशेष योगदान रहा।
सभी ने विद्यार्थियों को अपने-अपने विषयों के प्रश्नों की प्रकृति और उनके अंक वितरण की विस्तृत जानकारी दी।टेक्निकल एक्सपर्ट दीप्ति गुप्ता ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुति दी, जिससे विद्यार्थियों को विषयवार ब्लूप्रिंट को समझना आसान हुआ।सभी शिक्षकों ने मिलकर विद्यार्थियों को न सिर्फ परीक्षा की रणनीति बताई बल्कि उन्हें बेहतर परिणाम लाने के लिए प्रेरित भी किया। कार्यशाला से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ा और उन्हें सफलता की ओर एक नई दिशा मिली।