..कोतरा। स्वामी आत्मानंद कृष्णा अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, कोतरा में 21 जून 2025 को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अत्यंत उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस वर्ष की थीम “योग के साथ सामंजस्यपूर्ण जीवन” को आत्मसात करते हुए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मिलकर एक नई ऊर्जा का संचार किया।

इस भव्य आयोजन का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य आर.सी. नवनीत के दिशा-निर्देशन में हुआ।कार्यक्रम में एलकेजी से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने एकसाथ योगाभ्यास किया।
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी अपनी मासूमियत और समर्पण से योग करते हुए यह संदेश दिया कि योग की शुरुआत जीवन के आरंभ से ही होना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन योग प्रशिक्षिका शर्मिला नायक द्वारा किया गया, जिन्होंने विद्यार्थियों को वज्रासन, ताड़ासन, वृक्षासन,और प्राणायाम जैसे कई योगाभ्यास कराते हुए उनके शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक लाभ स्पष्ट रूप से बताए।

उन्होंने बताया कि नियमित योग अभ्यास से शरीर मजबूत, मन शांत और आत्मा प्रसन्न रहती है।इस अवसर पर अंग्रेजी माध्यम के नोडल एवं व्याख्याता वीर सिंह ने भी योग के ऐतिहासिक महत्व, भारतीय संस्कृति में इसकी भूमिका और आज के तनावपूर्ण जीवन में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी को योग को दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बनाने की शपथ दिलाई। और कहा किअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन को संतुलित, अनुशासित और स्वस्थ बनाने का अवसर है।
यह दिन हमें भारतीय संस्कृति की उस अमूल्य धरोहर की याद दिलाता है जिसने सम्पूर्ण विश्व को तन, मन और आत्मा के संतुलन की दिशा दिखाई है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकगण, विषय विशेषज्ञों, स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही। इस सामूहिक प्रयास से यह आयोजन विद्यालय के इतिहास में एक स्मरणीय और प्रेरणादायी दिन के रूप में दर्ज हो गया।विद्यालय परिवार ने यह संकल्प लिया कि –”हर दिन योग, हर जीवन में स्फूर्ति और सकारात्मकता का संचार करेगा।”