घरघोड़ा। नगर पंचायत घरघोड़ा में शनिवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत बड़े उत्साह के साथ की गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर हुई।
इसके उपरांत शपथ ग्रहण एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें नगर अध्यक्ष, सीएमओ, एआर आईज़, पीआईयू, नगर पंचायत के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, स्वच्छता दीदियां एवं बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण की आदत डालना तथा स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के लिए जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना है।
📌 आगामी कार्यक्रमस्वच्छता अभियान के तहत 25 सितंबर को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें रायगढ़ लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि विशेष रूप से शामिल होंगे।
📌 स्वच्छता पखवाड़ा नगर पंचायत द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न जागरूकता रैलियों, कार्यक्रमों और गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा।👉 नगर पंचायत ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और घरघोड़ा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में अपना योगदान दें।
