
निजी क्षेत्र के 15 हजार पदों पर होगा चयन
नारायणपुर, 24 जनवरी 2026
शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार, रायपुर में 29 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस मेले में निजी क्षेत्र के तकनीकी एवं गैर-तकनीकी लगभग 15,000 पदों के लिए अभ्यर्थियों का सीधा साक्षात्कार लिया जाएगा। रोजगार मेले के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की सूची ई रोजगार पोर्टल पर संबंधित जिला रोजगार कार्यालय के लॉगिन में प्रदर्शित की जा रही है।
चयन प्रक्रिया को सफल बनाने हेतु आईटीआई, इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेजों के सहयोग से अभ्यर्थियों की काउंसलिंग एवं मोबिलाइजेशन का कार्य किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक आवेदकों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
रोजगार मेले में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीयन राज्य शासन के पोर्टलerojgar.cg.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं। बस्तर संभाग के आवेदकों के लिए साक्षात्कार की तिथि 31 जनवरी 2026 (शनिवार) निर्धारित की गई है।
