रायगढ़। भारतीय लोकतंत्र में अक्सर कहा जाता है, “कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना,” लेकिन जब किसी नेता का लक्ष्य और उद्देश्य स्पष्ट हो, तो वह न तो रुकता है, न ही थमता है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता रेन्शी श्याम गुप्ता ने रायगढ़ विधानसभा के युवा और ऊर्जावान विधायक, प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी की तारीफ में कही।

श्याम गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की सरकार के गठन के मात्र एक साल के भीतर ही रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को किसी फिल्म के ट्रेलर से जोड़ते हुए, इसे ‘सुपरहिट’ बताया। उन्होंने कहा कि जब विकास कार्यों के ट्रेलर इतने प्रभावशाली हों, तो पूरा ‘फिल्म’ निश्चित ही सुपरहिट होगी। ओपी चौधरी के कथन और क्रियावली में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उन्होंने चुनावी वादों को साकार किया और जनता को उनके वादों का फायदा जमीनी स्तर पर मिलने लगा।

श्याम गुप्ता ने आगे कहा कि रायगढ़ जिले के इतिहास में विकास कार्यों ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एक साल के भीतर ही कई बड़े और महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए हैं, जो जनता के हित में हैं। ओपी चौधरी के नेतृत्व में ये कार्य हो रहे हैं, जो उनकी स्पष्ट सोच और विजन को दर्शाता है।
उन्होंने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ओपी चौधरी जी रायगढ़ जिले के बेहतर भविष्य के लिए एक ऐतिहासिक विकास कार्यों के मार्ग पर चल रहे हैं और उनका यह प्रयास रायगढ़ की जनता के लिए लाभकारी साबित होगा। साथ ही उन्होंने रायगढ़ विधानसभा की जनता का भी आभार व्यक्त किया, जिनके आशीर्वाद से ओपी चौधरी को यह सफलता मिली और उसके बेहतरीन परिणाम अब जनता को देखने को मिल रहे हैं।