स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिंदी माध्यमिक विद्यालय घरघोड़ा में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एसडीएम रमेश, मोर तहसीलदार मनोज गुप्ता, सीएमओ निलेश केरकेट्टा, बीएमओ एस.एम. कोंध, सीईओ विनय चौधरी, प्राचार्य सेजस संजय पंडा, प्रमोद वर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने सभी नव मतदाताओं का तिलक लगाकर और गुलदस्ता व पेन भेंटकर स्वागत किया।


इस अवसर पर सेजेस कन्या प्राचार्य हरीश चंद्र बेहरा, अजय वर्गीस, पीराराम लहरें, सहदेव राम भगत, सपना एक्का, सीमा लकड़ा, बी.आर. पैकरा और विद्यालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित था। इस कार्यक्रम के दौरान सभी नव मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका को समझाया गया और मतदान के महत्व पर चर्चा की गई।


समारोह का उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना और उन्हें मताधिकार का सही इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना था।


नव मतदाता जिनको स्वागत किया गया युग लहरें, नवीन महंत, निहाल सिंह,आकाश विश्वकर्मा, श्रवण यादव,हरिश निषाद, फाल्गुनी चौहान, रोशन साहू, साधना पैकरा,सलमा एक्का, संगीता, ऋतु यादव शौर्य अग्रवाल,अमन शराफ, बसंत यादव,केश मरावी, सूरज ओगरे।