रायगढ़।, 16 अक्टूबर 2025।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामगांव में आज सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सरपंच रामकुमार चौहान रहे। इस अवसर पर उप सरपंच सुरेन्द्र चौहान, शाला विकास अध्यक्ष मुरारी अग्रवाल, उग्रसेन विश्वकर्मा एवं शाला विकास समिति सदस्य विजय मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम के दौरान कक्षा नवमी की 35 पात्र छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।


साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।सरपंच रामकुमार चौहान ने कहा सरस्वती साइकिल योजना बेटियों के सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम है। अब बालिकाओं को विद्यालय आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी और वे निर्भीक होकर शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छुएंगी।”
उप सरपंच सुरेन्द्र चौहान एवं शाला विकास अध्यक्ष मुरारी अग्रवाल ने भी योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी।
पूरे कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य पी आर खूंटे के मार्गदर्शन में हुआ तथा नोडल गोपाल देवांगन ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर उसे सफलतापूर्वक संपन्न कराया।विद्यालय परिवार एवं उपस्थित जनों ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का समापन उत्साह, ऊर्जा और शिक्षा के प्रति जागरूकता के साथ हुआ।